देवघर को टेक्नोलॉजी हब की दिशा में बड़ी सफलता — जसीडीह एसटीपीआई के फेज-2 को मंत्रालय से मिली मंजूरी

Technology July 18, 2025 By Mrityunejay Malviya
News Image

झारखंड के देवघर जिले के जसीडीह में स्थित सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया (STPI) को अब विस्तार मिलने जा रहा है। केंद्र सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने फेज-2 निर्माण की मंजूरी दे दी है। इस परियोजना के तहत स्टार्टअप्स, इनोवेशन और टेक्नोलॉजी आधारित कंपनियों को और बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, जिससे युवाओं के लिए रोजगार और उद्यमिता के नए अवसर खुलेंगे।

Advertisement

फेज-2 के तहत 1.35 लाख वर्गफुट में आधुनिक सुविधाओं से लैस चार मंजिला इन्क्यूबेशन टॉवर बनाया जाएगा। इस योजना पर करीब 50 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसमें हाईटेक लैब, डाटा सेंटर, स्टार्टअप हब, ट्रेनिंग सेंटर और अन्य डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर शामिल होंगे। देवघर एसटीपीआई के पहले फेज में ही 50 से अधिक स्टार्टअप पंजीकृत हो चुके हैं और इन कंपनियों ने आईटी सर्विसेस और प्रोडक्ट इनोवेशन में उल्लेखनीय काम किया है।

Advertisement

इस प्रोजेक्ट को लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों ही काफी गंभीर हैं। देवघर से सांसद निशिकांत दुबे ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "डिजिटल इंडिया" और "रोजगार सृजन" मिशन की दिशा में बड़ा कदम बताया है। उनके प्रयासों से देवघर को यह मंजूरी मिली, जिससे यह इलाका भविष्य में पूर्वी भारत का आईटी हब बन सकता है। आने वाले समय में यहां हजारों युवाओं को नौकरी और स्टार्टअप के अवसर उपलब्ध होंगे।

Advertisement
AdvertisementAdvertisementAdvertisementAdvertisementAdvertisementAdvertisement

Related News

News image
Technology
पहली बार रांची में 17 सितंबर से ईस्टर्न टेक्नोलॉजी कॉन्क्लेव का आयोजन

रांची में पहली बार 17 से 19 सितंबर तक "ईस्टर्न टेक्नोलॉजी कॉन्क्लेव 2025" का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देशभर के रक्षा एवं ऑटोमोटिव सेक्टर ...