
श्रावण महीने की पहली सप्ताह में देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम में लगभग 8.7 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए, जिससे मंदिर ने ₹89.54 लाख का राजस्व अर्जित किया। इसमें ₹39 लाख तेज दर्शन सुविधा से और ₹50.54 लाख आश्रय व दर्शन शुल्क से मिला। इसके अलावा, परिवहन, बिजली एवं कर विभागों को भी लाखों रूपये का लाभ हुआ।

आयोजन के दौरान स्थानीय प्रशासन ने 10,000 से अधिक पुलिसकर्मी, 564 स्टाफ एवं कई CCTV कैमरे, ड्रोन और CRPF‑NDRF की कंपनियां तैनात की। इससे तीर्थयात्रियों का प्रबंधन सुव्यवस्थित तरीके से हुआ। सुरक्षा हेतु विशेष तैयारियाँ की गई थीं।

श्रावण मेले की यह मासिक भीड़ देवघर की अर्थव्यवस्था के लिए आय का बड़ा स्रोत बन चुकी है। तीर्थयात्रियों के ठहरने, यातायात और स्थानीय सेवाओं में बढ़ोतरी से न केवल निजी व्यापार बल्कि सरकारी राजस्व में भी इजाफा हुआ है।
