आईपीएल की तर्ज पर टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ

Sports July 6, 2025 By Mrityunejay Malviya
News Image

देवघर: देवघर के इतिहास में पहली बार आईपीएल की तर्ज पर टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इसका भव्य शुभारंभ जिला खेल पदाधिकारी शंभु कुमार और श्री संजीव खलखो ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर खिलाड़ियों, खेलप्रेमियों और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।

Advertisement

इस टूर्नामेंट का आयोजन लिटिल फाइटर्स क्रिकेट क्लब के बैनर तले किया जा रहा है, जिसमें कुल 8 टीमों की नीलामी प्रक्रिया के बाद चयन हुआ है। प्रतियोगिता 13 जुलाई से 29 जुलाई 2025 तक चलेगी। टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच शहीद रहबर अली स्टेडियम में खेला गया।

Advertisement

इस टूर्नामेंट का उद्देश्य जिले के प्रतिभावान खिलाड़ियों को मंच देना है ताकि वे भविष्य में उच्च स्तर पर प्रदर्शन कर सकें। आयोजकों ने बताया कि विजेता टीम को 25 हजार रुपये नकद, ट्रॉफी और उपहार, जबकि उपविजेता टीम को 15 हजार रुपये नकद व सम्मान प्रदान किया जाएगा।

Advertisement

यह आयोजन पूरी तरह प्रोफेशनल लीग के अंदाज में किया जा रहा है, जिसमें लाइव स्कोरिंग, रंगीन जर्सी, एंकरिंग और कमेंट्री की भी व्यवस्था है। खेल प्रेमियों के लिए यह टूर्नामेंट एक शानदार अनुभव बनकर सामने आ रहा है।

Advertisement
AdvertisementAdvertisementAdvertisementAdvertisementAdvertisementAdvertisement

Related News

News image
Sports
स्व. वर्धन खवाड़े मेमोरियल चेस टूर्नामेंट का दूसरा दिन – आज खेला जायेगा अंतिम राउंड

देवघर में आयोजित स्व. वर्धन खवाड़े मेमोरियल जिला स्तरीय चेस टूर्नामेंट का आज अंतिम और निर्णायक राउंड खेला जाएगा। टूर्नामेंट के दूसरे दिन खिलाड़ियों...

News image
Sports
देवघर की टीम बनी सुब्रोतो कप चैंपियन, दक्षिणी छोटानागपुर को हराया

64वीं राज्य स्तरीय सुब्रोतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता के अंडर-15 फाइनल में देवघर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिणी छोटानागपुर को 2-0 से हराकर ...

News image
Sports
प्रमंडलीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता में देवघर की तीन टीमें लेंगी भाग

जिला स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता-2025 में विजेता बनी देवघर की तीन टीमें अब प्रमंडलीय सुब्रतो कप प्रतियोगिता में भाग लेंगी। प्रतियोगिता का ...