
64वीं राज्य स्तरीय सुब्रोतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता के अंडर-15 फाइनल में देवघर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिणी छोटानागपुर को 2-0 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। यह मैच रविवार को चांदनी विद्यालय, धनबाद के मैदान में खेला गया, जिसमें देवघर की टीम ने पूरे खेल पर नियंत्रण बनाए रखा।

खिलाड़ियों के शानदार तालमेल और रणनीति ने देवघर को विजेता बनाया। टीम के खिलाड़ियों ने खेल की शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया और पहले हाफ में ही गोल कर बढ़त बना ली। दूसरा गोल जीत की मुहर लगा गया। फाइनल में मिली इस जीत के साथ देवघर टीम को चैंपियन ट्रॉफी और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।

प्रतियोगिता का आयोजन शिक्षा परियोजना, झारखंड सरकार द्वारा किया गया, जिसमें राज्यभर से 24 टीमों ने भाग लिया। कोच और अधिकारियों ने देवघर टीम की मेहनत और खेल भावना की सराहना की। अब इस जीत के बाद देवघर की टीम राष्ट्रीय स्तर पर खेलने की तैयारी करेगी।
