
श्रावणी मेले की दूसरी सोमवारी पर बाबा मंदिर में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़ के बीच सिविल सर्जन डॉ. युगल किशोर चौधरी ने मेले क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न स्थायी व अस्थायी चिकित्सा शिविरों का दौरा किया और मौके पर मौजूद चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों से व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने विशेष रूप से बीएडिंग पथ स्थित शिविर में दवाओं की उपलब्धता, प्राथमिक उपचार सुविधा, डॉक्टरों की उपस्थिति और साफ-सफाई के हालात का जायज़ा लिया। उन्होंने निर्देश दिया कि कांवरियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी जरूरी दवाएं एवं उपकरण समय पर उपलब्ध कराए जाएं।

डॉ. चौधरी ने कहा कि पूरे श्रावणी मेले के दौरान स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह मुस्तैद है। हर शिविर में डॉक्टरों की तैनाती की गई है और जरूरत पड़ने पर रैपिड रिस्पॉन्स टीम भी सक्रिय है। उनका उद्देश्य है कि श्रद्धालु बिना किसी चिंता के बाबा केदारनाथ का दर्शन कर सकें।
