
देवघर स्थित एम्स में 31 जुलाई को आयोजित होने वाले पहले दीक्षांत समारोह को लेकर तैयारियाँ जोरों पर हैं। इस ऐतिहासिक आयोजन के मद्देनज़र एम्स प्रशासन ने सभी डॉक्टरों की छुट्टियाँ रद्द कर दी हैं, वहीं छात्रों के ग्रीष्मकालीन अवकाश को भी रद्द कर दिया गया है ताकि व्यवस्था में कोई कमी न रह जाए।

राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले इस समारोह में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया समेत कई गणमान्य अतिथियों के शामिल होने की संभावना है। कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा और प्रोटोकॉल की दृष्टि से विशेष व्यवस्था की जा रही है।

एम्स के 45 डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द कर उन्हें ड्यूटी पर रहने का निर्देश दिया गया है। साथ ही, 700 से अधिक छात्रों को भी समारोह की तैयारी और मेहमानों के स्वागत हेतु विभिन्न जिम्मेदारियों में लगाया गया है। एम्स परिसर में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है और पूरा स्टाफ आयोजन को सफल बनाने में जुटा हुआ है।
