
श्रावणी मेला अपने चरम पर है और बाबा नगरी देवघर में सोमवार को कांवरियों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली। खबरों के अनुसार, आज तीन लाख से अधिक कांवरियों के जलार्पण की संभावना जताई गई, जिसके चलते रात से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें कुमैठा की ओर लगने लगी थीं।

पर्यटन मंत्री सीनियर अधिकारियों के साथ बाइक पर सवार होकर कांवरियों के रास्ते और व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने सुरक्षा, स्वच्छता और भीड़ नियंत्रण की व्यवस्था का जायज़ा लिया और ज़िला प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

जलार्पण व्यवस्था के लिए तीन लेन बनाए गए हैं, जिसमें एक वीआईपी और एक महिला कांवरियों के लिए विशेष लेन है। जलार्पण स्थल पर मेडिकल, पेयजल और पुलिस बल की तैनाती से व्यवस्था को नियंत्रित रखने की पूरी कोशिश की जा रही है।
