
श्रावण मास की अंतिम सोमवारी को लेकर देवघर में बाबा बैद्यनाथ धाम में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। जिले का प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है, लेकिन आज मंदिर में किसी को भी कोई विशेष सुविधा नहीं दी जाएगी। कांवड़ियों की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और अनुमान है कि आज करीब तीन लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा का जलाभिषेक करेंगे।

रविवार को ही 1.93 लाख भक्तों ने जल अर्पण किया और रात्रि से ही मंदिर में दर्शन की लंबी कतारें लग गईं। स्थानीय प्रशासन, पुलिस, NCC और स्वयंसेवकों की टीमें व्यवस्थाओं को सुचारु बनाए रखने में जुटी हैं। श्रद्धालुओं को कतार में आगे बढ़ने के लिए विशेष दिशा-निर्देश दिए गए हैं और बाबा मंदिर तक पहुंचने के सभी मार्गों पर नियंत्रण रखा गया है।

इस बार भक्तों के बीच बाबा की तस्वीरों को प्रसाद स्वरूप ले जाने की परंपरा भी दिखाई दी। इसके अतिरिक्त देश के विभिन्न राज्यों से आए भक्तों की सेवा में स्थानीय नागरिक भी योगदान दे रहे हैं। बाबा मंदिर प्रांगण में सुरक्षा, सफाई और दर्शन व्यवस्था को लेकर प्रशासनिक मशीनरी चौबीस घंटे एक्टिव मोड में है।
