
भारतीय नौसेना ने पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों के लिए शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) ऑफिसर के कुल 260 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। ये नियुक्तियां जून 2026 से शुरू होने वाले कोर्स के लिए की जाएंगी। इस भर्ती प्रक्रिया में कार्यकारी शाखा, शिक्षा शाखा और तकनीकी शाखा के तहत विभिन्न पदों पर चयन किया जाएगा।

उम्मीदवारों का चयन उनकी योग्यता, लिखित परीक्षा और एसएसबी इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। आवेदन करने के लिए आवेदक का जन्म 2 जुलाई 2001 से 1 जनवरी 2007 के बीच होना चाहिए और उन्होंने संबंधित विषयों में मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की हो। आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार किए जाएंगे।

इच्छुक उम्मीदवार 1 सितंबर 2025 तक Indian Navy की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यह अवसर उन युवाओं के लिए सुनहरा है जो भारतीय नौसेना में एक गौरवपूर्ण करियर बनाना चाहते हैं और देश की सेवा करने की इच्छा रखते हैं।
