उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही, 30 सेकंड में उजड़ गया गांव

National August 6, 2025 By Mrityunejay Malviya
News Image

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के मांडो गांव में देर रात करीब 1:45 बजे बादल फटने की घटना ने तबाही मचा दी। महज 30 सेकंड में पूरा इलाका तबाह हो गया। इस प्राकृतिक आपदा में अब तक 4 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 70 से अधिक लोग लापता हैं। प्रशासन और राहत टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं।

Advertisement

तेज बारिश और मलबे के कारण कई मकान बह गए और सड़कें पूरी तरह से ध्वस्त हो गईं। गांव के लोगों को संभलने का मौका तक नहीं मिला। कई लोगों को समय रहते सुरक्षित निकाला गया, लेकिन बड़ी संख्या में लोग अब भी लापता हैं। SDRF, NDRF और पुलिस की टीमें लगातार बचाव कार्य में लगी हुई हैं।

Advertisement

मुख्यमंत्री कार्यालय ने आपदा की गंभीरता को देखते हुए तत्काल राहत और पुनर्वास के निर्देश दिए हैं। हेलिकॉप्टर और ड्रोन की मदद से प्रभावित इलाकों की निगरानी की जा रही है। मांडो गांव और आसपास के क्षेत्रों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।

Advertisement
AdvertisementAdvertisementAdvertisementAdvertisementAdvertisementAdvertisement

Related News

News image
National
भारतीय नौसेना में एसएससी ऑफिसर के 260 पदों पर भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि 1 सितंबर 2025

भारतीय नौसेना ने पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों के लिए शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) ऑफिसर के कुल 260 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। ये नियुक्ति...

News image
National
स्पेस से लौटे ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला, भारत के पहले अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन विजिटर

भारत के गौरव, ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष मिशन से सफलतापूर्वक लौट आए हैं। स्पेसएक्स की क्रू कैप्सूल "Grace", जिसमें ग्रुप कैप्टन...