बाबा बैद्यनाथ की पावन नगरी देवघर में हर साल की तरह इस बार भी नगर गमाली पूजा 2025 का भव्य आयोजन हुआ। पण्डा धर्मरक्षिणी सभा (रजि.) द्वारा आयोजित इस पूजा में माता काली की शक्ति और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। बाबा बैद्यनाथ धाम परिसर में संपन्न हुए इस आयोजन में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और देवी माँ का आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस महोत्सव में भव्य नगर शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें माता काली की पालकी के साथ श्रद्धालु भक्तिमय उत्साह में जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। शक्ति उपासना के तहत मंत्रोच्चार, हवन और विशेष अनुष्ठान किए गए, जिससे संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो उठा। बाबा मंदिर प्रांगण में हुई महाआरती ने हर किसी को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया, वहीं भजन संध्या में भक्तों ने भक्ति रस में डूबकर माँ काली की महिमा का गुणगान किया।

इस पावन अवसर पर बाबूजी फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा नगर गमाली पूजा 2025 का LIVE प्रसारण किया गया, जिससे जो श्रद्धालु प्रत्यक्ष रूप से शामिल नहीं हो सके, वे फेसबुक और यूट्यूब के माध्यम से इस दिव्य आयोजन का आनंद ले सके। नगर गमाली पूजा 2025 के सफल आयोजन में श्रद्धालुओं को महाप्रसाद वितरण भी किया गया, जिससे सभी भक्त माँ काली और बाबा बैद्यनाथ का आशीर्वाद प्राप्त कर धन्य हुए। बाबा नगरी देवघर में यह आयोजन भक्ति, शक्ति और आस्था का एक यादगार पर्व बन गया।
