
श्रावणी मेले में कांवरियों की आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। दूसरी सोमवारी से पहले ही बाबा बैद्यनाथ मंदिर में 1.90 लाख श्रद्धालुओं ने जलार्पण कर पूजा-अर्चना की। मंदिर प्रशासन के अनुसार, 11,440 भक्तों ने शीघ्र दर्शनम का लाभ लिया और करीब 12,795 श्रद्धालुओं ने ऑनलाइन पर्ची से बाबा के दर्शन किए। पूरे मंदिर परिसर में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई, जिसमें उत्तर भारत के अलावा बंगाल, ओडिशा और झारखंड के कोने-कोने से श्रद्धालु पहुंचे।

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जिला प्रशासन की ओर से कई व्यवस्थाएं की गईं, जिनमें ट्रैफिक मैनेजमेंट, जल व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवा और महिला कांवरियों के लिए विशेष लाइन शामिल है। मंदिर की ओर आने वाले सभी रास्तों पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। भक्तों का उत्साह इस कदर है कि वे घंटों लाइन में लगकर भी बाबा के दर्शन करने को तत्पर हैं।

बाबा पर जल चढ़ाने के बाद श्रद्धालु मां श्यामा भगलामुखी मंदिर भी जाना नहीं भूलते। मान्यता है कि यहां दर्शन से मनोकामनाएं शीघ्र पूर्ण होती हैं। मंदिर में भक्तों ने नारियल, चुनरी और पीले फूल चढ़ाकर मां की पूजा की। यह मंदिर बाबा मंदिर के पास ही स्थित है और श्रावणी मेले में विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
