
देवघर जिले के रिखिया गांव स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय (जेएनवी), देवघर में हाल ही में राष्ट्रीय कर्मयोगी जनसेवा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों और शिक्षकों ने भाग लेकर 'सेवा भाव' को अपनाने की महत्ता को समझा। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलन के साथ संपन्न हुआ। जेएनवी रिखिया विद्यालय के इस पहल ने स्थानीय और राज्य‑स्तरीय दोनों ही क्षेत्रों में सकारात्मक प्रभाव डाला।

प्रशिक्षण का उद्देश्य सभी सहभागी शिक्षकों और छात्रों को जन‑सेवा, नैतिकता, नेतृत्व और अनुशासन एवं कर्मयोगी सिद्धांतों की समझ देना था। इस दौरान वक्ताओं द्वारा यह बताया गया कि जनहित को सर्वोपरि रखते हुए कार्य करना ही सही सेवा है, और इसे जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाना चाहिए।

कार्यक्रम में टीम‑वर्क, चर्चाएँ एवं केस स्टडी पर आधारित सत्र रखे गए, जिससे सहभागियों को व्यावहारिक दृष्टिकोण से सेवा‑योगी बनने वाली प्रक्रियाओं को समझने में मदद मिली। अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए और आयोजकों ने सहयोग देने वाले सभी सदस्यों एवं शिक्षकों का धन्यवाद व्यक्त किया।
