
नई दिल्ली: झारखंड भवन में महेशपुर (पाकुड़) के झामुमो विधायक स्टेफन मरांडी और जरमुंडी के पूर्व विधायक व वरिष्ठ कांग्रेस नेता बादल पत्रलेख ने झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने झामुमो के संरक्षक और झारखंड के संस्थापक नेताओं में शामिल श्रद्धेय गुरुजी शिबू सोरेन के स्वास्थ्य की जानकारी ली, जो इन दिनों दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में उपचाराधीन हैं।

नेताओं ने गुरुजी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए कहा कि पूरे झारखंड की जनता उनके उत्तम स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना कर रही है। गुरुजी केवल एक राजनेता नहीं, बल्कि झारखंड की भावना और संघर्ष का प्रतीक हैं, जिनके मार्गदर्शन की आज भी सबको आवश्यकता है।

मुलाकात के दौरान राज्य की वर्तमान राजनीतिक स्थिति, संगठनात्मक गतिविधियों और आगामी सामाजिक योजनाओं को लेकर भी चर्चा हुई। नेताओं ने कहा कि गुरुजी की सेहत में सुधार की खबरों से राज्यभर में राहत की भावना है और उनके लाखों शुभचिंतक लगातार उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना कर रहे हैं।
