
जसीडीह रेलवे परिसर में ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के नव-निर्मित शाखा कार्यालय का शुभारंभ हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर यूनियन के महामंत्री अमित कुमार घोष (कोलकाता) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और उन्होंने विधिवत रूप से फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया।

अपने संबोधन में महामंत्री अमित कुमार घोष ने कहा कि यह नया कार्यालय रेल कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान का सशक्त मंच बनेगा और संगठन को और भी अधिक मजबूती प्रदान करेगा। उन्होंने कर्मचारियों से एकजुटता और अनुशासन के साथ संगठन की गतिविधियों को आगे बढ़ाने की अपील की।

इस अवसर पर यूनियन के कई पदाधिकारी, शाखा सचिव, सदस्यगण एवं रेल कर्मचारी उपस्थित थे। सभी ने नए कार्यालय की स्थापना को ऐतिहासिक कदम बताते हुए इसे रेलकर्मियों के हित में एक महत्वपूर्ण पहल माना। समारोह का आयोजन गरिमामयी वातावरण में किया गया और समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
