
देवघर जिले में खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत बड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। छह महीने से अधिक समय से जिन लाभुकों ने राशन नहीं उठाया है, उनके राशन कार्ड रद्द किए जाएंगे। प्रशासन ने ऐसे कार्डधारियों की सूची तैयार कर ली है। इसमें सात हजार से अधिक राशन कार्ड शामिल हैं।

राशन कार्ड रद्द करने की प्रक्रिया प्रखंडवार शुरू की जा रही है। सबसे अधिक मामले देवघर शहरी क्षेत्र में पाए गए हैं, जहां 1527 कार्डधारियों ने लंबे समय से राशन नहीं उठाया। अन्य प्रखंडों जैसे मोहनपुर, मधुपुर, सारठ, पालोजोरी, करौं, देवीपुर, मारगोमुण्डा आदि में भी सैकड़ों कार्डधारियों की पहचान की गई है।

खाद्य आपूर्ति विभाग का कहना है कि यदि इन कार्डधारियों ने जल्द ही स्पष्टीकरण नहीं दिया तो उनका राशन कार्ड स्थायी रूप से रद्द कर दिया जाएगा। विभाग का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि जरूरतमंदों को सही समय पर लाभ मिले और फर्जी या निष्क्रिय कार्डों को हटाया जाए।
