
झारखंड के गढ़वा जिले के डाकबंगला-सामापुर पथ की बदहाल स्थिति को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। वर्षों से सड़क मरम्मत नहीं होने से परेशान ग्रामीणों ने अनोखा प्रदर्शन करते हुए सड़क पर धान की रोपनी की। यह विरोध प्रदर्शन क्षेत्र के पूर्व मुखिया और किसान नेता की अगुवाई में किया गया।

ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव से पहले नेताओं ने सड़क निर्माण का वादा किया था, लेकिन अब तक कोई कार्य नहीं हुआ। बरसात के मौसम में यह सड़क दलदल में तब्दील हो गई है जिससे स्कूली बच्चों, मरीजों और आम राहगीरों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। सड़क की बदहाली के कारण वाहनों का चलना भी मुश्किल हो गया है।

प्रदर्शन के माध्यम से ग्रामीणों ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को चेतावनी दी है कि यदि जल्द सड़क मरम्मत नहीं कराई गई तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे। प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और अपनी मांगों को लेकर एकजुटता दिखाई।
