
भवन निर्माण विभाग द्वारा देवघर के प्रतिष्ठित सर्किट हाउस में शौचालयों की मरम्मत पर वर्ष 2025 तक कुल 1.36 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। अब तक 50 लाख रुपए की लागत से भवन में कई कार्य पूरे हो चुके हैं, जिनमें आंतरिक साज-सज्जा, टाइल्स मरम्मत और शौचालय जीर्णोद्धार प्रमुख हैं।

जानकारी के अनुसार, 13 मदों में खर्च की योजना बनाई गई है। इनमें से अकेले सर्किट हाउस के शौचालय की मरम्मत पर 21 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं। इसके अलावा भवन के अंदरूनी हिस्सों की मरम्मत, पेंटिंग, वॉटरप्रूफिंग, रूम रिनोवेशन और अन्य कार्यों पर अलग-अलग मदों में धनराशि स्वीकृत की गई है।

राजकीय अतिथियों और वीवीआईपी आगंतुकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह कार्य शुरू किया गया है। सर्किट हाउस को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने की योजना के तहत अब तक कुल 17 लाख रुपए के कार्य पूरे हो चुके हैं। भवन निर्माण विभाग ने बाकी बचे कार्यों को भी वर्ष 2025 के पहले छमाही में पूरा करने का लक्ष्य रखा है।
